बांदकपुर के भोले नाथ के दर्शन कर मंदिर में ही वृद्ध महिला के प्राण निकले

नवभारत न्यूज

दमोह.श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर भोले बाबा के दर्शन कर माथा टेककर भगवान को स्पर्श करते हुए बुधवार शाम 8:30 बजे गर्भ ग्रह के पास ही 55-60 वर्ष की वृद्ध महिला की मौत की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. प्रवक्ता रवि शास्त्री ने बताया कि वृद्ध मृत महिला नरसिंहपुर की बताई गई है. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अपने बालक का मुंडन कराने आए थे, बस में काफी संख्या में लोग भी आए थे और वहीं से भोजन बनाने वाले भी लाए थे.जिनके साथ एक माता जी भी भोजन बनाने में सहयोगी के तौर पर आई थी, सब कार्य से फुर्सत हो जाने के बाद माता जी भोलेनाथ जी के दर्शन करने आई थी और सिर झुकाकर प्रणाम किया. बहुत देर तक सिर झुकाकर प्रणाम करती रही, जब काफी देर तक नहीं उठी तो मैंने आगे चलने को कहा पर कोई उत्तर नहीं मिला. फिर पकड़ कर हिलाया तो शांत हो गई. बाहर सब ने मंदिर परकोटा से बाहर निकाला और स्थानीय डाक्टर को बुलाया तो उन्होंने इसारो में मृत बताया और कहा इन्हें एक बार दमोह दिखालो पर वो शांत थी, वहां आसपास खड़े भक्तों ने भोलेबाबा जागेश्वर नाथ जी की जय-जयकार कर अंत भला तो सब भला।पंडित सीतू पंडा ने बताया कि इससे पहले कुछ वर्षों पूर्व पटेरा अग्रवाल परिवार की माता जी भी 90 वर्ष की उम्र पार कर देव लोक गमन किया था, एकादशी के दिन हमारे परिवार से जुड़ा हुआ अग्रवाल परिवार बांदकपुर आया था सभी परिजन नाते रिश्तेदार भी साथ थे, हमारे पिता जी से सत्यनारायण कथा सुनी मंदिर में अभिषेक पूजन करवाया. बोला गया माता जी के द्वारा जितने पंडित है सभी पाठ करें सभी ब्राम्हणों को भोजन कराया और गौ माता को अपने हाथों से खिलाया. हमारे पिताजी मंगलवार के व्रत थे तो उनके प्रेम में उपवास तोड़ा. माता ने खुद अपने हाथों से पिताजी को दुलार कर भोजन कराया. फिर बोली कुत्ते को भी खिलाना है, अब हमें फिर से मंदिर जाना है तो पट बंद होने के कारण नंदी जी के यहां से प्रणाम किया और प्राण छोड़ दिए थे.

Next Post

52वें नवागत एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह की मिली कमान,सुनील तिवारी का तबादला भोपाल

Fri Mar 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह. लोकसभा चुनाव के पूर्व मप्र में एक बार फिर शुक्रवार को थोकबंदी तबादले का नजारा देखने को मिला. जिसमें 47 आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची में दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी का तबादला […]

You May Like