दिल्ली, महाराष्ट्र से शुरू हो सकता है ट्रेड लाइसेंस के लिए सिंगल पोर्टल, गोयल ने दिया सुझाव

दिल्ली, महाराष्ट्र से शुरू हो सकता है ट्रेड लाइसेंस के लिए सिंगल पोर्टल, गोयल ने दिया सुझाव

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सुझाव दिया कि ट्रेड लाइसेंस के लिए सिंगल पोर्टल की शुरुआत दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से की जा सकती है। श्री गोयल ने यहां अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने कारोबार को आसान बनाने और कामगारों की भलाई के लिए कई कदम उठाये हैं। जन विश्वास विधेयक के जरिये कारोबार को आसान बनाने में काफी सुधार हुआ है, जो प्रक्रिया को आसान बनाता है और अनुपालन का बोझ कम करता है। “एक राष्ट्र, एक लाइसेंस” के विचार पर उन्होंने सुझाव दिया कि एक प्रायोगिक पहल के तौर पर दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्य नगर निकाय और राज्य सरकार के ट्रेड लाइसेंस को एकीकृत करते हुए एक सिंगल ऑनलाइन पोर्टल बनाने पर विचार कर सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में लागू किये गये चार श्रम कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले और कौशल आधारित छोटे-मोटे काम करने वाले (गिग वर्कर्स) लोगों को काफी फायदे होंगे। इन कामगारों को पहले कई फॉर्म, निरीक्षण और मुश्किल नियमों से गुजरना पड़ता था। नया ढांचा प्रक्रिया को आसान बनाता है और सही सुविधाएं, सामाजिक सुरक्षा और बेहतर काम करने के हालात सुनिश्चित करता है। उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि आपूर्तिकर्ता को उत्पाद की पैकेजिंग पर विनिर्माण की जगह साफ-साफ लिखनी चाहिये। श्री गोयल ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया और कहा कि उनके बताये आदर्शों पर चलने से देश को गर्व और सम्मान मिलेगा और देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। जिस सोच से गुरु तेग बहादुर ने देश को एकजुट किया, उसे याद रखना देश की तरक्की को दिशा दिखाता रहेगा।

Next Post

चेतन सपकल 25मी रैपिड फायर में छठे स्थान पर रहे, भारत ने 16 मेडल के साथ शूटिंग अभियान खत्म किया

Tue Nov 25 , 2025
टोक्यो, 25 नवंबर (वार्ता) भारत के चेतन हनमंत सपकल ने 25मी रैपिड फायर पिस्टल में छठा स्थान हासिल किया, जिससे भारतीय शूटर्स ने टोक्यो में 25वें समर डेफलंपिक्स में 16 मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। चेतन, जिन्होंने 564-5x के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया […]

You May Like