राशिफल-पंचांग : 25 नवम्बर 2025

पंचांग 25 नवम्बर 2025:-

रा.मि. 04 संवत् 2082 मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमीं भौमवासरे रात 7/12, उत्तराषाढ़ नक्षत्रे रात 9/19, गण्ड योगे दिन 11/27, वव करणे सू.उ. 6/41, सू.अ. 5/19, चन्द्रचार मकर, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.

———————————————————

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष: मंगलवार 25 नवम्बर 2025

वर्ष के प्रारंभ में बैचारिक अशांति रहेगी, सत्संग से मन आध्यात्मिक शांति का अनुभव होगा, संतोष बना रहेगा, व्यवसायिक तनाव रहेगा, वर्ष के मध्य में पारिवारिक चिन्ता का कारण रहेगा, वर्ष के अन्त में राजनैतिक मित्रों का सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन होगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों की नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों का दाम्पत्य जीवन सुखमय शांतिपूर्ण रहेगा, मिथुनऔर कन्या राशि के व्यक्तियों को सामाजिक मित्रों के कार्यो में व्यस्तता रहेगी, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक मित्र के सहयोग से पद परिवर्तन होगा, कर्क राशि के व्यक्तियोंको उत्तम सफलता मिलेगी, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों के लिये योजना साकार होगी, सिंह राशि के व्यक्तियों को निजी पुरूषार्थ का लाभ मिलेगा.

———————————————————

आज का भविष्य- मंगलवार 25 नवम्बर 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक स्पष्टवादी, अनुशासनप्रिय, महत्वाकांक्षी होगा, इसकी शिक्षा उत्तम रहेगी, नौकरी व्यापार दोनों में अच्छा लाभ होगा, एक से अधिक आय के साधन उपलब्ध होंगे, अनुकूल समय का लाभ उठाने में सक्षम रहेगा.

———————————————————

मेष- प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी सफलता मिलेगी, संतान के व्यवहार से दुख होगा, अध्ययन रचनात्मक कार्यो में रूचि बढेगी, मन में प्रसन्नता रहेगी.

वृषभ- लेनदेन के मामले में आरोप प्रत्यारोप लगेंगे, जीवनसाथी की चिन्ता रहेगी, परिश्रम के कार्यो में अनुकूलता रहेगी, समयानुसार निर्णय करना लाभकारी रहेगा.

मिथुन- विवादास्पद मामले सुलझनें के आसार हैं, कैरियर में बेहतर सफलता मिलेगी, व्यवसायिक प्रयासों में अनुकूलता रहेगी,मित्रों एवं प्रियजनों का सहयोग रहेगा.

कर्क- मेहमान नवाजी में समय बीतेगा, जल्दबाजी में गलती कर बढेंगे, शारीरिक अस्वस्यता रहेगी, पारिवारिक तनाव दूर होगा, मानसिक संतुष्टि रहेगी.

सिंह- अनुशासन की कमी से व्यवस्था बिगड़ सकती है, मनमौजी रवैया से नुकसान होगा, दूर गये मित्र के संबंध में कोई सुखद समाचार मिलेगा, साहस संयम से कार्य करें.

कन्या- भागदौड़ सफल होगी, आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी, राजकीय सहयोग बना रहेगा, मन:स्थिति संतुलित रहेगी.

तुला- पारिवारिक मामले में आपसी सहमति से निर्णय करना लाभदायक, आकस्मिक धन लाभ होगा, प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी, सामाजिक कार्यो की रूपरेखा बनेगी.

वृश्चिक- कोई लाभ की योजना हाथ से निकल सकती है, अपने खर्च, में कटौती करें, मानसिक सुख एवं प्रसन्नता रहेगी, पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी.

धनु- साझेदारी में नया कार्य शुरू कर सकते हैं, दुविधा से बाहर निकलें, अनावश्यक विवादों को न बढ़ायें, अतिथि आगमन होगा.

मकर- नए संपर्क आगे बढऩे में सहायक रहेंगे, लेनदेन के मामले सुलझेंगे, आर्थिक कार्यो में शिथिलता रहेगी, उदर विकार रहेगा, रक्त पीड़ा हो सकती है.

कुम्भ- व्यापार में नये सौदे हाथ में आ सकते हैं, कार्ययोजना में बदलाव होगा, पड़ोसियों से मधुरता के भाव रहेंगे, उच्च शिक्षा आदि में विशेष खर्च होगा.

मीन- समय पर काम पूरा करने का दबाव रहेगा, साझेदारी टूटने का आसार हैं, भूमि संपत्ति के कार्यो में शिथिलता रहेगी, लापारवाही से कष्ट होगा.

———————————————————

व्यापार भविष्य:

मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमीं को उत्तराषाढ़ नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, धातु, गुड़ खांड़, जौ, मटर, चना आदि वस्तुओं में मंदी होगी, शक्कर, अलसी, हींग, सरसों, अरड़ी, में तेजी का योग है,आज 11 बजकर 24 मिनिट से व्यापार करना लाभकारी रहेगा.

———————————————————

Next Post

धर्मेंद्र का जाना एक युग का अंत

Tue Nov 25 , 2025
भारतीय सिनेमा की लंबी परंपरा में अनेक सितारे आए, चमके और इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए. लेकिन कुछ नाम ऐसे होते हैं, जिनकी चमक सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रहती, वह करोड़ों दिलों में उतर जाती है. धर्मेंद्र उन्हीं दुर्लभ कलाकारों में से एक थे. उनका जाना केवल […]

You May Like