यूनियन कार्बाइड कचरा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त की याचिका

इंदौर: आज भोपाल युका के कचरे को लेकर जो सुप्रीम कोर्ट में पिटिशन लगी थी। जस्टिस गवई और जस्टिस मसीह की डबल बेंच में पहले नंबर इस केस की सुनवाई की।

याचिकार्ताओं की जो आपत्तियां थीं उसके विरुद्ध सरकार की ओर से दिए गए काउंटर एफिडेविट को सुप्रीम कोर्ट ने अवलोकन किया। और उसके ग्राउंड पर पिटिशन को रिजेक्ट किया। सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए इस मामले को डिस्पोज ऑफ किया कि हाईकोर्ट में पहले ही यह मामला विचाराधीन है। उसमें एक्सपर्ट्स और कमेटी के इन्वॉल्वमेंट के होने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि इसके डिस्पोजल का आज 27 तारीख को ट्रायल रन होने वाला है।

सुप्रीम कोर्ट ने 2013 और 2015 में हुए दो ट्रायल रनों का भी संज्ञान लिया। CPCB के टेस्ट रिपोर्ट्स का अवलोकन भी किया। उसके आधार पर डबल बेंच ने पिटिशन को डिस्पोज किया। अगर पिटिशनर को किसी तरीके से कोई भी तथ्य या आपत्ति करना है तो हाईकोर्ट जबलपुर में दे सकते हैं। आज ट्रायल रन को लेकर कहा कि जैसा हाईकोर्ट का आदेश है उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाए।एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में जो कार्रवाई चल रही है। उसको भी एप्रिशिएट किया। कोर्ट ने राज्य सरकार, CPCB और एमपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा किए गए प्रयासों को भी सराहा

Next Post

इंदरगढ़ नगर के मेन बाजार में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: इंदरगढ़ नगर के मेंन बाजार में पल्लेदार टी चायवाले की दुकान के पास 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलते ही 100 डायल चालक ने इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे […]

You May Like

मनोरंजन