नवभारत न्यूज
झाबुआ। आदिवासी अंचल झाबुआ और अलीराजपुर जिले में 7 मार्च से भगौेरिया हाट आरंभ होगे। इस दौरान दोनों जिलो में 7 से 13 मार्च तक अंचल के संस्कृति की छटा बिखरेगी जिसे देखने के लिए देश के साथ विदेशी मेहमान भी सम्मिलित होगे। वही ग्रामीणजन, विशेषकर युवक-युवतियां विश्व प्रसिद्ध भगोरिया हाटों के लिए बाजारों से विभिन्न सामगियों की खरीदी में जुटेंगे। बाजारों में विशेष रोनक एवं चहल-पहल नजर आएगी। भगोरिया हाटों की झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वर्षभर प्रतिक्षा रहती है। इस दौरान ग्रामीण महिला-पुरूष, बच्चें, युवा, बड़े और बुजुर्ग सभी भगोरिया मेलों में खूब मस्ती करते हुए आनंद लेते है। ढोल-मांदल पर नृत्य करना, टोलियों के रूप में एक जैसे वस्त्र पहनकर घूमना, बाजारों में आभूषण, कपड़ों, श्रृंगार सामग्रियों के साथ मिठाई माजम-गुजरी का आनंद तो दुसरी औेर झूले-चकरी का मजा, पानी-बीड़े, स्वल्पाहार और ठंडाई आदि का जमकर लुत्फ उठाते है। सुबह से शाम तक भगौरिया का आनंद लेने के बाद घर लौटते है।
राजैनतिक दल निकालेगे गैर
सात दिवसीय भगौरिया हाट दोनों जिलों में जिन स्थानों पर भरते है। वहा बडी संख्या में सुबह से ही ग्रामीणजन परिवार सहित सम्मिलित होते है और दोपहर तक मेला स्थल और उससे लगे इलाके खचाखच भर जाते है। इस दौरान राजनैतिक दल अपनी शक्ति प्रदर्शन करते हुए भगौरिया हाटों में ढोल मांदल के साथ गैर निकालते है। इससे पूर्व राजनैतिक दल क्षेत्र के पंच, सरपंच, तडवी आदि का साफा बांधकर सम्मान भी करते है। दोनों जिलों में कांग्रेस और भाजपा द्वारा विभिन्न भगौरिया हाटों में गैर निकाली जाती है। झाबुआ-अलीराजपुर जिले के कई भगौरिया हाटो में मुख्यमंत्री के आने की खबरे भी सामने आ रही है। वही कांग्रेस के भी बडे नेतागण इन भगौरिया हाटों में सम्मिलित हो सकते है। अलीराजपुर जिले के प्रसिद्व वालपुर, बखतगढ, सोंडवा, छकतला आदि भगौरिया हाटों को देखने के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ विदेशी सैलानी भी जुटेगे जो यहां की संस्कृति को अपने कैमरे में कैद करेगे। भगौरिया हाटों के दौरान ताड़ी, शराब आदि का भी जमकर उठाव होगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कार्य योजना को अंतिम रूप दे चुकी है।
6 झाबुआ-1 फाईल फोटों भगौरिया मेला