विद्यार्थियों के आधार बनवाने की प्रक्रिया करें तेज़ 

जबलपुर। पीएम श्री एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक आधार पंजीयन केंद्र का यूआईडीएआई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर जनरल शैलेंद्र सिंह, डिप्टी डायरेक्टर धर्मवीर कुशवाहा और सहायक प्रबंधक दीपक शर्मा ने स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एमबीयू से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए और विद्यार्थियों को आधार कार्ड के महत्व के बारे में अवगत कराया। अधिकारियों ने एमबीयू पेंडिंग को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी विद्यार्थी को आधार प्राप्त करने में परेशानी न हो। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा और एपीसी मोनिका लकरा भी मौजूद रहे।

विद्यार्थियों से की बातचीत, सुनी समस्याएं

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यार्थियों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना और स्कूल प्रशासन को एमबीयू सेंटर को सुचारु एवं प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए, जिससे सभी विद्यार्थियों को समय पर आधार कार्ड उपलब्ध हो सके।

Next Post

'शोले' के लिये धर्मेन्द्र ने रमेश सिप्पी से की थी अमिताभ बच्चन की सिफारिश

Mon Nov 24 , 2025
मुंबई, 24 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन को काम देने के लिये निर्देशक रमेश सिप्पी से सिफारिश की थी। वर्ष 1975 में प्रदर्शित ब्लॉकबस्टर फिल्म फिल्म ‘शोले’ में धर्मेन्द्र ने वीरू और अमिताभ ने जय की भूमिका निभायी थी। फिल्म शोले […]

You May Like