
सीधी। शहर के जमोड़ी थानांतर्गत अधियारखोह में रविवार रात प्रधान बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया।घायलों में एक मासूम बच्ची का पैर टूट गया , जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ऑटो चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद आरोपी चालक बस समेत मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल वर्मा परिवार सीधी से तिलक की खरीदारी कर अपने घर अमरवाह रविवार की शाम करीब 6 बजे लौट रहा था। परिवार जमोड़ी थानांतर्गत अमरवाह निवासी अर्पित वर्मा के यहां 25 नवंबर को होने वाले तिलक समारोह की तैयारी के लिए सीधी बाजार आया था।
घायलों में ये शामिल-
हादसे में ऑटो चालक छोटेलाल पिता गणेश साकेत उम्र 50 वर्ष, छाया पिता सुरेश वर्मा उम्र 6 वर्ष, कोमल पिता सुरेश वर्मा उम्र 13 वर्ष, आंचल पिता सुरेश वर्मा उम्र 14 वर्ष, सुरेश पिता बाल्मीक वर्मा उम्र 45 वर्ष, प्रिया पिता सुरेश वर्मा उम्र 11 वर्ष घायल हैं। ऑटो चालक को गंभीर चोट आने पर रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
इनका कहना है-
हादसे के सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक मरीज को रीवा भेजा गया है। शेष घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बस चालक और बस की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, थाना प्रभारी जमोड़ी
