
बुरहानपुर। शिक्षाके क्षेत्र में निरंतर कीर्तिमान स्थापित करने वाली मैक्रो विजन एकेडमी ने दो जूनको फिर से इतिहास रच दिया है। दो जून को ‘आईआईटी. जेईई एडवांस का परिणाम घोषित हुआ जिसमें मैक्रोविज़न एकेडमी के माजिद हुसैन ने 330/360 के शानदार स्कोर के साथ JEE एडवांस्ड 2025 में बाजी मारकर AIR 3रेंकहासिल की।
