हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित: शाह

नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में 16 नक्सलियों को ढेर किये जाने पर सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए शनिवार को संकल्प व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म कर दिया जायेगा।

श्री शाह ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा,“हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।”

उन्होंने हथियार रखने वालों से अपील की है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता। केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।

Next Post

मैहर स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों काे दिया गया 5 मिनट का ठहराव

Sat Mar 29 , 2025
भोपाल, 29 मार्च (वार्ता) चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) से गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर 30 मार्च से 12 अप्रैल तक 5 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया है। भोपाल रेल मडंल के सूत्रों […]

You May Like