
भोपाल। गौतम नगर थाना क्षेत्र में तीन बाइकों से आए बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए 10 से 12 कारों में तोड़फोड़ की. बदमाशों ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में खड़ी कारों में तोड़फोड़ करते हुए दहशत मचाने की कोशिश की. मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन पार्क कालोनी में रहवासियों के घर के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की गई है. कार मालिकों का कहना है कि वारदात करने वाले बदमाशों से उनका कोई लेना-देना भी नहीं है. इसके बावजूद भी दहशत फैलाने की कोशिश इलाके में की गई. कार मालिकों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. छानबीन में पुलिस ने दो आरोपियों को गिफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू की. आरोपियों से उनके साथियों और कार में तोड़फोड़ करने का कारण को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि शहर में पिछले कुछ दिनों से बदमाशों के उत्पात मचाने की घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आ रही है. गांधीनगर, मिसरोद, शाहपुरा थाना क्षेत्रों में बदमाशों की गिरफ्तारी होने के बाद अब गौतम नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों की करतूत सामने आई है. गौतम नगर थाना पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद बिना देर किए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. शहर में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों को बैठक में निर्देश भी दिए हैं.
