
नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) देश में डिजिटल भुगतान को गति प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ,बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक के साथ ही निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, सिटी यूनियन बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को बुधवार को यहां सम्मानित किया गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं वित्त राज्य मंत्री ने यहां आयोजित डिजिटल पेमेंट पुरस्कार 2025 कार्यक्रम में इनको सम्मानित किया। सार्वजनिक क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक को प्रथम, बैंक ऑफ बडौदा को दूसरा और यूको बैंक काे तीसरा स्थान मिला है। इसी तरह निजी क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक को प्रथम, सिटी यूनियन बैंक को दूसरा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को तीसरा स्थान मिला है।
इसी तरह से स्मॉल फाइनेंस बैंक के मामले में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को तथा भुगतान बैंक के मामले में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को सम्मानिक किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक और निजी क्षेत्र के येस बैंक को विशेष उल्लेख करते हुये सम्मानित किया गया है। उभरते हुये तीसरे पक्ष के ऐप के लिए व्हाटसऐप, नावी और मोविक्विक के साथ ही जूपिटर मनी और फैम ऐप वाय ट्रिओ को सम्मानित किया गया। डिजिटल भुगतान स्वीकार सुविधायें (ऑफलाइन) के लिए फोनपे, पेटीएम और गूगल पे को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त तकनीक सेवा प्रदाताओं के मामले में माइंडगेट , जयपे और ओलिव को सम्मानित किया गया।
