बस बिजली के तार की चपेट में आकर जलकर नष्ट

भरतपुर, (वार्ता) राजस्थान में धौलपुर के समोना गांव में शनिवार देर शाम एक बस में सवार लोग उस समय बाल बाल बच गये जब बस बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद जल गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस गांव के अंदर जा रही थी तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गई। इसके तुरंत बाद बस में आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों से घिर गई। इससे पहले बस में सवार लोग समय रहते बस से बाहर निकल गये। इससे हादसा टल गया।

पुलिस ने बताया कि इसी दौरान बस के पास में एक महिला और उसकी छह बकरियां झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।

 

Next Post

जबलपुर में सजा था नरसिंहपुर के जुआरियों का जुआ फड़

Sun Nov 23 , 2025
जबलपुर: लार्डगंज थाना अंतर्गत एमआर-4 रोड दरयानी कोचिंग के पास टपरे के पीछे सजे नरसिंहपुर के जुआरियों के जुआ फड़ पर पुलिस ने छापा मार 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से नगद 6 हजार 600 रूपये जप्त किए गए।टीआई नवल सिंह आर्य ने बताया कि चौकी यादव कालोनी […]

You May Like