महाकुंभ संचालन का दायित्व योगी की जगह किसी अन्य को मिले: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने प्रयागराज महाकुंभ में महास्नान में हुई भगदड़ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विफलता करार देते हुए आने वाले अमृत स्नानों के संचालन की जिम्मेदारी किसी अन्य कुशल प्रशासक को सौंपने की मांग की है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बुधवार को यहां जारी बयान में भगदड़ में मारे गये श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि आगे ऐसी स्थिति से बचने के लिए वीआईपी मूवमेंट पर रोक लगा कर मेला प्रशासन का संचालन जिम्मेदार हाथों को सौंपा जाना चाहिए।

श्री खेड़ा ने कहा, “प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत बेहद दुखदाई है। जिस तरह की भीड़ और आधी अधूरी व्यवस्था थी, उससे इस तरह की दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी।”

उन्होंने कहा, “अभी कई महास्नान बचे हुए हैं, ऐसे में आवश्यक है कि वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे जाएं और योगी आदित्यनाथ की जगह मेले को संचालित करने की ज़िम्मेदारी किसी अन्य बेहतर प्रशासक को देकर वीवीआईपी का मूवमेंट बंद किया जाए। मृतकों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे।”

Next Post

कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के दौरान पहली बार किया था गारंटी शब्द का इस्तेमाल-रमेश

Wed Jan 29 , 2025
नयी दिल्ली 29 जनवरी( वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गारंटी शब्द का का इस्तेमाल आज सभी पार्टियां कर रही हैं, लेकिन पहली बार कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था। श्री रमेश ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के […]

You May Like