दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

गुवाहाटी 22 नवंबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बुवमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद बवुमा ने कहा यह एक नया दिन है और उनकी टीम नई शुरुआत करना चाहेगी। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी विकेट है और उनकी टीम स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक बदलाव है, मुथुस्वामी की वापसी हुई है और बॉश यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।

वहीं भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनके लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है और इसके लिए वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शुक्रगुजार हैं। पंत ने कहा कि टीम का माहौल काफ़ी अच्छा है और उन्होंने विकेट को लेकर कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट है। भारत में दो बदलाव है, गिल और अक्षर पटेल बाहर हैं जबकि साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जाडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका:- एडन मारक्रम, रायन रिकलटन, वियान मुल्डर, टेम्बा बवुमा (कप्तान), टॉनी डीजॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर और केशव महाराज

 

Next Post

शिक्षा विभाग की समीक्षा में सख्ती, बीईओ और बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी

Sat Nov 22 , 2025
छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जहां नामांकन, छात्रवृत्ति और विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर को कई मामलों में लापरवाही का पता चला, जिसके बाद उन्होंने 1 अधिकारियों पर कड़ी […]

You May Like