शिक्षा विभाग की समीक्षा में सख्ती, बीईओ और बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जहां नामांकन, छात्रवृत्ति और विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर को कई मामलों में लापरवाही का पता चला, जिसके बाद उन्होंने 1 अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की।

कलेक्टर ने बड़ामलहरा बीईओ और छतरपुर बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। वहीं शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल क्रमांक 2 के प्राचार्य के खिलाफ छात्रवृत्ति और प्रोफाइल अपडेट न करने पर कार्रवाई का प्रस्ताव भी भेजने के आदेश दिए गए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को विद्यार्थियों को समय पर यूनिफॉर्म राशि और साइकिल वितरण सुनिश्चित करने, पोर्टल पर सही एंट्री अपडेट रखने और ई-अटेंडेंस के आधार पर वेतन भुगतान का कड़ाई से पालन करने को कहा।

बैठक के दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की भी समीक्षा की। शिकायतकर्ता से सीधे बात करते हुए कलेक्टर ने अनुपस्थित डाइट प्राचार्य के खिलाफ भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने साफ किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Next Post

ब्लैकमेलिंग के आरोप में युवक पर भीड़ का हमला, नाली की गंदगी लगाकर थाने ले गई

Sat Nov 22 , 2025
छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने एक युवक को ब्लैकमेलिंग के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले किया। युवक को पन्ना रोड स्थित होटल आदर्श प्लाजा से पकड़ा गया, जहां वह कथित तौर पर एक लड़की को उसके फोटो-वीडियो दिखाकर धमका रहा […]

You May Like