ब्लैकमेलिंग के आरोप में युवक पर भीड़ का हमला, नाली की गंदगी लगाकर थाने ले गई

छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने एक युवक को ब्लैकमेलिंग के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले किया। युवक को पन्ना रोड स्थित होटल आदर्श प्लाजा से पकड़ा गया, जहां वह कथित तौर पर एक लड़की को उसके फोटो-वीडियो दिखाकर धमका रहा था और रुपए की मांग कर रहा था।

भीड़ ने की पिटाई, नाली की गंदगी लगाई

पकड़े गए युवक को होटल से बाहर निकालते ही भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। लोगों ने उसके बाल पकड़कर घसीटा और मुंह पर नाली की गंदगी पोत दी। भीड़ उसे इसी हालत में थाने तक ले गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

आरोपी की पहचान अनस खान के रूप में हुई

हिंदू जागरण मंच के वीरेंद्र श्रीवास ने बताया कि आरोपी का नाम अनस खान है और वह पिछले कई महीनों से लड़की को परेशान कर रहा था। आरोप है कि उसके पास लड़की के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो थे, जिनका इस्तेमाल वह ब्लैकमेल करने में कर रहा था।

10 हजार रुपए वसूले अब 35 हजार की मांग

संगठन के अनुसार, युवक ने पहले लड़की से 10 हजार रुपये ले लिए थे। घटना वाले दिन उसने 35 हजार रुपये की मांग करते हुए लड़की को होटल के कमरे में बुलाया था। लड़की के फोन में भी कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली है, जो उसके अनुसार आरोपी द्वारा उपयोग में लाई जा रही थी।

 

Next Post

शिवानी अंतरराष्ट्रीय सीमा का करेंगी दौरा

Sat Nov 22 , 2025
सीहोर. एनएसएस की वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवानी प्रजापति का चयन मां तुझे प्रणाम के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा के अध्ययन दौरे के लिए किया गया है. शिवानी प्रजापति 22 नवंबर तक राजस्थान के जैसलमेर जिले स्थित लोंगेवाला अंतरराष्ट्रीय सीमा का भ्रमण करेंगी. यह वही ऐतिहासिक सीमा क्षेत्र है, जहां 1971 के भारत-पाक […]

You May Like