
सीधी। सीधी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2.51 लाख के मादक पदार्थ सहित 8.51 लाख से अधिक का मशरुका जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक सीधी संतोष कोरी के निर्देशन में मझौली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के परिवहन और बिक्री के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में लगभग 8 लाख 51 हजार 691 रुपये कीमती अवैध मादक पदार्थ और उनके परिवहन में उपयोग किए गए वाहन को जब्त किया गया है। यह संपूर्ण कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट/कुसमी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक विशाल शर्मा के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी मझौली उनि विशाल शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग सफेद स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध नशीली कफ सिरप और गांजा लेकर शहडोल तरफ से मझौली आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की लेकिन संदिग्ध कार चालक तीव्र गति से वाहन भगाकर भाग निकला। पीछा करने के बाद कार करमाई के जंगल में लावारिस हालत में छिपाई हुई मिली। कार की विधिवत तलाशी के दौरान उसमें से मादक पदार्थ गांजा 4.965 किलोग्राम कीमत लगभग 2 लाख 48 हजार 250 रुपये, नशीली कफ सिरप 18 शीशी कीमत लगभग 3 हजार 441 रुपये, परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार जिसका बाजार मूल्य लगभग 6 लाख रुपये जब्त किया गया । कुल जब्त मशरुका का मूल्य 8 लाख 51 हजार 691 रूपये आंका गया है। मौके से आरोपीगण फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने जब्त किए गए मादक पदार्थ और वाहन को विधिवत जब्त कर लिया है। फरार आरोपियों के विरुद्ध थाना मझौली में एनडीपीएस एक्ट और ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी गिरफ्तारी हेतु सघन प्रयास किए जा रहे हैं। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मझौली उनि विशाल शर्मा, उनि पी.एल. टांडिया एवं हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
