वियतनाम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हुई

हनोई, 21 नवंबर (वार्ता/शिन्हुआ) मध्य वियतनाम में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण 41 लोगों की मौत हो गई है जबकि नौ अन्य लोग लापता हैं। स्थानीय दैनिक वीएन एक्सप्रेस ने गुरुवार रात वियतनाम आपदा और डाइक प्रबंधन प्राधिकरण के हवाले से यह जानकारी दी।
प्राधिकरण के मुताबिक बाढ़ से 167 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 52,000 से अधिक जलमग्न हो गए हैं, जबकि 13,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसलें नष्ट हो गयी है, लगभग 2,100 हेक्टेयर पेड़, 88 हेक्टेयर जलीय कृषि तथा 30,700 से अधिक पशुधन नष्ट हो गये हैं।
सरकारी मीडिया के अनुसार, बाढ़ के कारण क्षेत्र में परिवहन सेवाएं बुरी तरह से बाधित हुई हैं तथा वियतनाम रेलवे कॉर्पोरेशन ने हाल के दिनों में 14 यात्री रेलगाड़ियों को निलंबित कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, बिजली कटौती से कई प्रांतों में 10 लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं।

Next Post

कालाबाजारी का आरोपी बना समिति का सहायक प्रबंधक

Fri Nov 21 , 2025
नागौद : साढ़े 3 लाख की कालाबाजारी करने वाला आरोपी अनिल कुमार रावत को रीछूल समिति का सहायक समिति प्रबंधक बना दिया गया है ये पूर्व में भी खरीदी केंद्र का संचालन कर चुका है । एक बार फिर समिति को बनाया गया खरीदी केंद्र बनाया गया है संभावना है […]

You May Like