कालाबाजारी का आरोपी बना समिति का सहायक प्रबंधक

नागौद : साढ़े 3 लाख की कालाबाजारी करने वाला आरोपी अनिल कुमार रावत को रीछूल समिति का सहायक समिति प्रबंधक बना दिया गया है ये पूर्व में भी खरीदी केंद्र का संचालन कर चुका है । एक बार फिर समिति को बनाया गया खरीदी केंद्र बनाया गया है संभावना है कालाबाजारी का आरोपी खरीदी केंद्र का संचालन करेगा ।  मध्य प्रदेश में सहकारिता विभाग अजब और गजब के लिए जाना जाता है नागौद विधायक नागेंद्र सिंह के द्वारा अनिल कुमार रावत को हटाने के लिए कई बार  जिला प्रबंधक एवं उपायुक्त सहकारिता विभाग को पत्राचार कर चुके हैं लेकिन सत्ताधारी नेताओं के पत्र  की भी जिला प्रबंधक के. सी .शर्मा लगातार अवहेलना कर रहे हैं।

खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने सेल्समेन अनिल कुमार रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था , थाना प्रभारी पवन राज के द्वारा बताया गया था कि रीछुल के ग्रामीणों को 6 माह से खाद्यान्न ना मिलने की शिकायत किए जाने पर , खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीपक परमार पुत्र स्वर्गीय रतनलाल को जांच के लिए भेजा गया जिन्होंने गांव जाकर पता किया कि सेल्समेन अनिल कुमार रावत निवासी नैग़वा उम्र 45 वर्ष के द्वारा घर-घर में जाकर अंगूठा लगवा लिया जाता था और खाद्यान्न नहीं दिया जाता था.

इसके अलावा खाद्य अधिकारी ने दुकान का स्टॉक रजिस्टर मिलान किया तो 3:30 लाख की खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ में आई उन्होंने प्रतिवेदन के साथ थाने में शिकायत की जिस पर धारा 420 वस्तु अधिनियम की धारा 3 व 7 के तहत कायम  कर विक्रेता अनिल कुमार रावत को जेल भेज दिया गया था, जिसमें 90 दिन के बाद हाई कोर्ट जबलपुर से जमानत मिली, इसके बाद आरोपी को कुछ दिन बीत जाने के बाद सहकारिता विभाग सतना के उच्च अधिकारियों की मिली भगत से तत्काल सहायक समिति प्रबंधक रीछूल का प्रभाव दे दिया गया और खरीदी केंद्र का भी संचालन करवाया गया एवं एक बार फिर रीछूल समिति में खरीदी केंद्र बनाया गया है जिसमें कालाबाजारी का आरोपी अनिल कुमार रावत एक बार फिर खरीदी केंद्र में खरीदी का काम करेंगे अब देखना यह है कि सहकारिता विभाग के अधिकारी लगाम लगा पाते हैं कि नहीं या फिर ठंडे बस्तर पर डाल देते हैं ।

Next Post

शाहिद कपूर की फ़िल्म ‘देवा’ का प्रीमियर 22 नवंबर को ज़ी सिनेमा पर होगा

Fri Nov 21 , 2025
मुंबई, 21 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का प्रीमियर 22 नवंबर को ज़ी सिनेमा पर होगा। ज़ी सिनेमा अपने दर्शकों के लिए एक जबर्दस्त एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म देवा लेकर आ रहा है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिकाओं से सजी एक्शन […]

You May Like