सगाई में आतिशबाजी पर पड़ोसियों ने परिवार को पाइप और डंडों से पीटा

इंदौर: चंदन नगर क्षेत्र में सगाई समारोह के बाद खुशी में की गई आतिशबाजी बवाल का कारण बन गई. आतिशबाजी रुकवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों ने परिवार के लोगों पर लोहे के पाइप और डंडों से हमला कर दिया. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के लोहा गेट की है. फरियादी निजामुद्दीन मंसूरी की शिकायत पर मोहम्मद आजम, शरीफ पुत्र मोहम्मद असलम और मोहम्मद यासिर पुत्र मोहम्मद असलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. फरियादी ने बताया कि उसके ताऊ के बेटे जुल्फिकार मंसूरी की सगाई के बाद वे घर के सामने आतिशबाजी कर रहे थे, तभी पड़ोसी मोहम्मद आजम, शरीफ और यासिर वहां आ गए और आतिशबाजी बंद करने को कहने लगे.

निजामुद्दीन ने बताया कि जब उन्होंने कहा कि सगाई का कार्यक्रम है, इसलिए थोड़ी देर की आतिशबाजी हो रही है, तो तीनों गाली-गलौज करने लगे. विवाद बढ़ने पर शरीफ और यासिर ने जुल्फिकार को पकड़ लिया, जबकि आजम ने लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. इसी दौरान मो. इमरान मंसूरी जब बीच-बचाव के लिए आगे आया तो आरोपियों ने उसे भी पाइप से सीने पर मारा, जिससे उसे चोट आई. इसके बाद आरोपियों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज करते हुए धमकाया, हमले में कई लोगों को चोटें आईं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आरोपियों की तलाश की जा रही है

Next Post

शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप पर शिक्षा विभाग ने गठित की जांच समिति

Sat Nov 1 , 2025
छतरपुर। छतरपुर जिले के ग्राम धमोरा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में एक शिक्षक पर छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अरुण शंकर पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए […]

You May Like