शाढ़ौरा नपा में अधिकारियों की छुट्टी से जनता परेशान, कामकाज ठप्प

शाढ़ौरा: नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों के लगातार छुट्टी पर रहने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद रवि मोहन विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएमओ और इंजीनियर से मिलने आवेदन देने पहुंचे, लेकिन कार्यालय में कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला। वहीं अधिकारियों की अनुपस्थिति पर पार्षद रवि मोहने ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि जब अधिकारी ही दफ्तर में उपस्थित नहीं होंगे, तो जनता अपनी समस्याएं किससे कहे।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद में अधिकारी लंबे समय से नियमित रूप से अनुपस्थित रहते हैं, जिसके कारण लोगों को आवश्यक सेवाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है। कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निर्माण संबंधी अनुमतियाँ और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए कई-कई दिन चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

साथ ही बीते कुछ समय से नगर परिषद में बाबू (कर्मचारी) भी नहीं है, जिसके चलते कई जरूरी फाइलों और प्रक्रियाओं के कार्य पूरी तरह रुके हुए हैं। इस स्थिति ने आमजन की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि नगर परिषद में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि जनसुविधाओं का सुचारू संचालन हो सके और लोगों को समय पर आवश्यक सेवाएँ मिल सकें।

Next Post

सीएम डॉ यादव ने फेड एक्सपो में रशियन स्टॉल सहित विभिन्न प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Fri Nov 21 , 2025
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गोविंदपुरा स्थित जीआईए एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित फेड एक्सपो–2025 का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और उद्योगों द्वारा प्रस्तुत तकनीक, उत्पादों व नवाचारों की जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से रशियन […]

You May Like