स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ समय तक साइकिल चलाना चाहिए: डॉ.राजेश

सीधी: लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ.राजेश मिश्रा प्रात: काल साइकिलिंग करते हुए दिखे। इस दौरान सांसद को जिस व्यक्ति ने भी देखा, उसने खुले दिल से तारीफ की।मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ ना कुछ समय तक साइकिल चलाना चाहिए। साइकिल चलाने से एक ओर जहां स्वास्थ्य को लाभ होता है वहीं दूसरी ओर डीजल-पेट्रोल से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी हम प्रकृति को बचा सकते हैं।

सांसद डॉ.मिश्रा ने कहा कि समय का अभाव हो तो वाहन का उपयोग करें अन्यथा साइकिल का ही उपयोग करें, यही हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी इच्छा रहती है। फिट इंडिया मुहिम के अंतर्गत हमारे सभी सांसद, विधायक और नेता साइकिल चलाकर युवाओं को एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया था। मैं तो प्रात: काल कभी साइकिल से तो, कभी पैदल नगर भ्रमण के लिए कई किलोमीटर तक चलता हूं। सांसद ने कहा कि जब हम पढ़ाई करते थे तब हमारे कुछ प्रोफेसर साइकिल पर आते थे। इस दौरान सांसद पीएसओ रामजी द्विवेदी साथ में रहे।
स्काउटिंग दल को सांसद डॉ.मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना लोकसभा सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने राष्ट्रीय जंबूरी 23 नवम्बर से 29 नवंबर तक लखनऊ के लिए भारत स्काउट एवं गाइड के 19 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद डॉ.मिश्रा ने सुखद और फलदायी यात्रा की कामना करते हुए सभी स्काउट और गाइड से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रतियोगिता में शामिल हो और जिले का नाम रोशन करें। भारत स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रमणि दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी कैम्प लखनऊ के लिए जिले से सलेक्टेड 7 स्काउट और 10 गाइड भाग ले रहे हैं।

राष्ट्रीय जंबूरी में पूरे देश से लगभग 36000 से अधिक स्काउट और गाइड शामिल होकर स्काउटिंग से जुड़ी हुई गतिविधियों को संपादित करेंगे। जंबूरी में जिला दल नेता वरिष्ठ शिक्षक और भारत स्काउट गाइड के सचिव हरिशंकर पाण्डेय और यूनिट लीडर वरिष्ठ शिक्षक संयुक्त सचिव श्रीमती शशि गौतम छात्र-छात्राओं के साथ भाग लेंगी। इस अवसर पर सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने जिले से आए हुए स्काउट और गाइड को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 परिसर से प्रात: काल राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य उपाध्यक्ष डॉ.अजय मिश्रा, प्राचार्य शंभूनाथ त्रिपाठी, प्राचार्य रामाधार पांडेवा, पीटीआई दिलीप वर्मा, पीटीआई माखन मिश्रा, स्काउट मास्टर देवेन्द्र वर्मा की विशिष्ट उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।

Next Post

शिवपुरी में 23 से 27 नवंबर तक बागेश्वरधाम के सानिध्य में लगेगा लघु महाकुंभ

Fri Nov 21 , 2025
शिवपुरी: जिला मुख्यालय शिवपुरी की पावन धरा पर आगामी 24 से 30 नवम्बर तक बागेश्वरधाम के बाबा पं.धीरेन्द्र शास्त्री के सानिध्य में लघु कुंभ होगा, नर्सरी ग्राउण्ड हवाईपट्टी के पीछे श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर पर्याप्त व्यवस्थाऐं शासन-जिला प्रशासन के सहयोग से की गई है। । श्रीबागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र […]

You May Like