जबलपुर: रांझी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबर में लिप्त तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। टीआई उमेश कुमार गोल्हानी ने बताया कि मरघटाई के पास बिलपुरा रांझी के पास शराब बेचने के लिये खड़े हैं गौरव सिंह रावत पिता स्व.दिलीप सिंह रावत 25 वर्ष निवासी सुभाषनगर झंडा चौक आयुष का बाड़ा रांझी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जबकि आकाश मोटा निवासी कश्यप मोहल्ला सुभाषनगर रांझी भाग गया।
पकड़े गए आरोपी के पास प्लास्टिक के 15-15 लीटर वाले 4 कुप्पा में अवैध देशी शराब भरी मिली, उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर वह आकाश मोटा के पास 400 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी करता है आकाश मोटा उसे कच्ची शराब बेचने के लिये दिया था पुलिस को देखकर आकाश मोटा भाग जाना बताया।
