फैक्ट्री के गंदे पानी को पीने योग्य बनाया तो दिल्ली से आए अफसर हैरान

उज्जैन:महाकाल की नगरी उज्जैन अब धार्मिक और पर्यटन के साथ ही उद्योग के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान बना रही है. सोमवार को केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव भरत खेड़ा विक्रम उद्योगपुरी पहुंचे और वहां पर सीईटीपी प्लांट से निकले गंदे पानी को रासायनिक प्रक्रिया से पीने योग्य देखकर हैरान हो गए.

केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव भरत खेड़ा सोमवार को उज्जैन आए उन्होंने विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरे का उद्देश्य वीयूएल में चल रहे औद्योगिक विकास कार्यों, निवेश संभावनाओं और पर्यावरणीय प्रबंधन की समीक्षा करना था.

गंदे पानी को कर दिया प्योर
नवभारत से चर्चा में महाप्रबंधक विनय सिंह तोमर ने बताया कि अतिरिक्त सचिव ने कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) की सराहना की. सीईटीपी के अधिकारियों ने बताया कि प्लांट वीयूएल की सभी फैक्टि्रयों के गंदे पानी को टैंकरों के माध्यम से एकत्रित करता है. इस पानी को प्राथमिक सफाई, जैविक और रासायनिक प्रक्रिया, फिल्टरेशन और फाइनल ट्रीटमेंट जैसे कई चरणों से गुज़ारकर साफ किया जाता है. फाइनल ट्रीटमेंट के बाद यह पानी पीने जैसा हो जाता है.

मॉडल प्रोजेक्ट बताया
श्री खेड़ा ने सीईटीपी को देश के लिए एक शानदार और मॉडल प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि यह देश के हर इंडस्टि्रयल एरिया में स्थापित होना चाहिए. यह टिप्पणी औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरणीय प्रबंधन के प्रति उनकी संतुष्टि को दर्शाती है.

औद्योगिक विकास का विज़न
एमपीआईडीसी के अधिकारियों ने एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें विक्रम उद्योगपुरी को विश्वस्तरीय इंडस्टि्रयल एरिया के रूप में विकसित करने की योजनाएँ शामिल थीं. प्रेजेंटेशन में सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज, ग्रीन बेल्ट, और लॉजिस्टिक्स कनेक्टिविटी जैसी उच्च-स्तरीय सुविधाओं पर जोर दिया गया.

विशेष औद्योगिक ज़ोन
वीयूएल में बहुराष्ट्रीय कंपनियों, खाद्य प्रसंस्करण, बायोटेक, मेडिकल इम्पिमेंट और पर्यावरण आधारित उद्योगों के लिए अलग-अलग ज़ोन तैयार किए जा रहे हैं.

मेडिकल डिवाइस पार्क आत्मनिर्भर
वीयूएल से लगे मेडिकल डिवाइस पार्क पर भी विशेष चर्चा हुई. इसका मुख्य उद्देश्य भारत को मेडिकल उपकरण निर्माण में आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि आयात पर निर्भरता कम हो और उच्च-गुणवत्ता वाले उपकरण कम दामों पर उपलब्ध हो सकें. अधिकारियों ने बताया कि उद्योग स्थापित होने से स्थानीय युवाओं के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों तरह के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा.

फैक्ट्री का किया दौरा
श्री खेड़ा ने पेप्सिको, और बालाजी यूनिट का भी दौरा किया और कच्चे माल से तैयार माल तक की गुणवत्ता जांच और सुरक्षा उपायों की जानकारी ली. दौरे के समापन पर श्री खेड़ा ने पूरे प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए कहा कि सही विकास वही है जिसमें नौकरी, पर्यावरण, सेहत और समाज, सब चीजें साथ में आगे बढ़ें. उन्होंने अधिकारियों से परियोजना को समय पर और अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का आह्वान किया

Next Post

दावा: भाजपा की अगले दो साल में 1800 से अधिक विधानसभा सीटों पर होगी काबिज

Tue Nov 18 , 2025
नयी दिल्ली, (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ ही देशभर में 1654 विधानसभा सीटों पर काबिज हो गयी है। भाजपा का यह अबतक का सर्वोच्च प्रदर्शन है। पार्टी का दावा है कि अगले दो वर्षों में वह 1800 से अधिक विधानसभा सीटों पर […]

You May Like