
छतरपुर। बमनोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवार में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। गांव की निवासी चंदाबाई विश्वकर्मा और उनका बेटा नरेंद्र विश्वकर्मा आरोप लगाते हैं कि पड़ोसियों ने घर से निकले पानी के विवाद में लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से उन पर हमला किया।
पीड़ितों ने बताया कि पानी बहाव को लेकर कई दिनों से तनाव चल रहा था। सोमवार को विवाद अचानक बढ़ गया, जिसके बाद पड़ोसियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। चोट लगने के बाद मां-बेटे ने इसकी शिकायत बमनोरा थाना में की, लेकिन कार्रवाई न होने पर वे 17 नवंबर दोपहर 1 बजे एसपी ऑफिस पहुंचे और लिखित आवेदन देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
चंदाबाई और नरेंद्र का कहना है कि आरोपियों ने जानलेवा हमला किया है और उन्हें सुरक्षा की भी जरूरत है।
एसपी ऑफिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच बमनोरा थाना को सौंप दी है। पुलिस अब घटना की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई करेगी।
