
रतलाम। रीजनल पार्क का निर्माण हेतु 682.19 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं। इस प्रोजेक्ट पर लगातार काम करते हुए इसकी डीपीआर व डिजाईन बनाई गई जिसमें से 1 डिजाईन को चुना गया अब इसके निर्माण की टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होगी।
महापौर परिसर की आयोजित बैठक में वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं। अब गंगा सागर में 10 हेक्टर भूमि पर निर्मित होने वाले पार्क की 32 लाख की लागत से जाली फेंसिंग कार्य पूर्व में करवाया गया है। गंगा सागर उद्यान जैसा पार्क रतलाम नगर के नागरिकों को उपलब्ध हो अब वो दिन दूर नहीं कि यह पार्क संभाग का सबसे अच्छा पार्क बनेगा जिसका हम शीघ्र लोकार्पण करेंगे।
आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अर्न्तगत डीपीआर-3 बंजली निर्मित एलआईजी फ्लेट का प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर 4 एलआईजी फ्लेट का अस्थाई आवंटन किये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा निगम के विभिन्न विभागों में कार्यरत् दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की कार्य अवधि बढ़ाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, उपायुक्त करूणेष दण्डोतिया, कार्यपालन यंत्री जीके जायसवाल, अनवर कुरेशी, राहूल जाखड़, प्रभारी स्वच्छता अधिकारी राजेन्द्रसिंह पवांर, उपयंत्री मनीश तिवारी, राजेष पाटीदार, विनोद पाटीदार, षिवम् गुप्ता, अनमोल निर्मल, दीक्षा निजामपुरकर निगम सचिव राजेन्द्र शर्मा के अलावा राजेन्द्र पुरोहित, आदि उपस्थित थे।
यह मिलेगी सुविधा
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि गंगा सागर में बनने वाले रीजनल पार्क का स्वरूप पूर्व में गंगा सागर उद्यान जैसा होगा ताकि स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाऐं व नागरिक पार्क में पिकनिक मनाने के साथ ही अन्य छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित कर प्रकृति का आनन्द ले सकेंगे। इस पार्क में पैदल चलने के लिये पगडंडी, हजारो की संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण, योग के लिये हॉल, पक्षियों के लिये तलैया के साथ ही नागरिकों हेतू मूलभुत सुविधाऐं उपलब्ध होगी।
