जबलपुर: खमरिया और पाटन मेंं हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं दो लोग घायल हो गए।खमरिया पुलिस ने बताया कि गुरूवार को मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि मंगल कुरैशी 62 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम हनुमानताल को सडक़ दुर्घटना में घायल होने से बेटे मुख्तार द्वारा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इसी प्रकार पाटन पुलिस ने बताया कि श्रीमती अंजो बेन 35 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी (उडऩा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उडऩा एवं पौड़ी के बीच स्कूल के पास कार क्रमांक एमपी 20 सीए 9602 के चालक चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसे एवं सोमा बाई को सामने से टक्कर मार दिया एवं आगे सडक़ किनारे खड़े ट्रेक्टर से टकरा गया कार चालक मौके से भाग गया हादसे में दोनों को चोटें आ गई।
