
रीवा। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा एवं शहर अध्यक्ष अशोक पटेल झब्बू के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा कलेक्टर रीवा को संबोधित मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण संबंधी लंबित प्रकरण के समाधान हेतु 05 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपते हुए इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक अध्यादेश के माध्यम से ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया. इस अध्यादेश के खिलाफ एक छात्रा की रिट याचिका में उच्च न्यायालय द्वारा केवल सीमित अंतरिम आदेश पारित किया, प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा मे संशोधन अधिनियम पारित कर अधिसूचित किया गया, राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना कानून के विपरीत हैं, जिससे अभी भी विवाद की स्थिति बनी हुई हैं तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में तथा युवा वर्ग को नौकरी में लाभ नहीं पा रहा है. अत: कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि राज्य सरकार उक्त अधिसूचना को वापस ले, जिससे ओबीसी वर्ग को उनका लाभ मिल सके. ज्ञापन सौंपने वालो मे इंजी. राजेन्द्र शर्मा, अशोक पटेल झब्बू, विद्यावती पटेल, डॉ शीला त्यागी, के.के. गुप्ता, शिव प्रसाद प्रधान, गिरीश सिंह, एड. रवि तिवारी, सज्जन पटेल, बबिता साकेत, रमेश पटेल, चक्रधर सिंह, दिलीप सिंह, लल्लन खान, रामकीर्ति शर्मा उपस्थित रहें.
