फर्जी फेसबुक पोस्ट का आरोपी अमेठी से गिरफ्तार

सतना: पुलिस ने केंद्रीय जेल के बैंक खाते से 52 लाख रुपए के फर्जीवाड़े का दावा करने वाले एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के अमेठी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेसबुक पर एक फर्जी संदेश पोस्ट किया था, जिसके बाद जेल प्रशासन ने शिकायत दर्ज कराई थी।’मिस्टर फैक्टिशियन’ नामक फेसबुक आईडी से पोस्ट किए गए संदेश में दावा किया गया था कि सतना केंद्रीय जेल के एक कैदी ने कुछ कर्मचारियों की मदद से सरकारी खाते से 52 लाख रुपए निकाल लिए।

इसमें से 25 लाख रुपए बहन की शादी, पौने चार लाख रुपए बाइक खरीदने और जमानत पर खर्च करने की बात कही गई थी। यह फर्जी संदेश वायरल होने के बाद जेल अधीक्षक श्रीमती लीना कोष्टा द्वारा पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह से लिखित शिकायत की गई थी। इसके आधार पर कोलगवां थाने में बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।जांच के दौरान पता चला कि कारागार के खाते में फर्जीवाड़े का यह मामला वास्तव में उत्तर प्रदेश के कर्बी जिला जेल से संबंधित था।
 साइबर सेल से मिली मदद
साइबर सेल ने फर्जी मैसेज पोस्ट करने वाली आईडी के संचालक का पता उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पूर्वी ठकुरान में लगाया। इसके बाद, पुलिस की एक टीम अमेठी भेजी गई, जिसने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी रामसुमत राजपूत (23 वर्ष) पिता रामचरण राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से आगे की पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष करते हुए जेल भेज दिया गया।

Next Post

नशीले कैप्सूल-सीरप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Mon Nov 17 , 2025
सतना : नशे के विरुद्ध जारी अभियान ऑपरेशन प्रहार 2.0 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जैतवारा पुलिस ने नशीले कैप्सूल  और सीरप के साथ कार सवार युवक सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.थाना प्रभारी जैतवारा अभिषेक पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली […]

You May Like