ईरान-अमेरिका मस्कट में रविवार को परमाणु समझौते पर छठे दौर की करेंगे वार्ता

तेहरान/वाशिंगटन/मस्कट, 10 जून (वार्ता) ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष परमाणु वार्ता का छठा दौर रविवार को ओमान में होने वाला है।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ईरान और अमेरिका ने से तीन मस्कट में और दो रोम में मिलाकर अब तक पाँच दौर की वार्ताएँ की है , जिनमें दोनों देशों के बीच अपने परमाणु कार्यक्रम पर संभावित समझौते और प्रतिबंधों को हटाने के लिए वार्ता की शुरुआत के बाद से हुई हैं। पांचवां दौर 23 मई को रोम में आयोजित किया गया था। मई के अंत में, अमेरिका ने ईरान के साथ संभावित परमाणु समझौते के लिए ओमान के माध्यम से तेहरान को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। दोनों पक्षों ने कुछ प्रगति को स्वीकार किया है, यूरेनियम संवर्धन पर असहमति के कारण अभी तक कोई निर्णायक सफलता हासिल नहीं हुई है। जबकि ईरान इसे अपने कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण मानता है इधर अमेरिका ईरानी धरती पर किसी भी यूरेनियम संवर्धन के सख्त खिलाफ है।

जारी वार्ताओं के बीच अमेरिका ने इस प्रक्रिया के लिए बनाए गए सभी ईरानी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने का आह्वान किया है, जबकि ईरान ने अमेरिकी मांगों को अस्वीकार करते हुए जोर दिया है कि कार्यक्रम जारी रहेगा।

तुर्की एजेंसी अनादोलु अजांसी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि उन्हें अमेरिका के साथ वार्ता के परिणाम मिलने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि ईरान को यूरेनियम संवर्धन के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई ने कहा कि अमेरिकी प्रस्ताव पिछले दौर की वार्ताओं का परिणाम नहीं था और ईरान ओमान के माध्यम से अमेरिका को अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग और प्रभावी प्रतिबंधों से राहत के अधिकार सहित ईरान के राष्ट्रीय अधिकारों का अनादर करने वाला कोई भी प्रस्ताव अस्वीकार्य है।

श्री बाघेई ने कहा कि ईरान का आगामी प्रस्ताव “उचित, तार्किक रूप से ठोस और संतुलित” होगा, उन्होंने अमेरिका से इस पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “इस प्रस्ताव को स्वीकार करना अमेरिका के हितों की पूर्ति करता है।”

Next Post

अमेरिका के साथ व्यापार समझौता नौ जुलाई से पहले संभव: जयशंकर

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ब्रुसेल्स, 10 जून (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौता नौ जुलाई से पहले हो जाने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के प्रति लगाये […]

You May Like