
बैतूल। ग्रामीण जीवन में सामुदायिक गतिविधियों को नया केंद्रीकृत ठिकाना देने की दिशा में बैतूल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। वर्षों से खुले मैदानों या स्कूलों में पंचायत बैठकें और कार्यक्रम करने को मजबूर ग्रामीणों को अब अपना आधुनिक सामुदायिक भवन मिलने वाला है। प्रशासन ने जिले की 19 ग्राम पंचायतों में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण की मंजूरी दे दी है, जिससे कई गांवों की लंबे समय से चली आ रही मूलभूत सुविधा की समस्या दूर होगी।
जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने बताया कि जिले की 554 पंचायतों में से चयनित 19 पंचायतें ऐसी थीं जहां उपयुक्त भवन न होने के कारण बैठकें, प्रशिक्षण कार्यक्रम और सामाजिक आयोजन असुविधाजनक परिस्थितियों में करने पड़ते थे। नए भवन बनने के बाद ग्रामीणों को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और स्थायी स्थान उपलब्ध होगा, जहां प्रशासनिक से लेकर सामाजिक गतिविधियां सुचारु रूप से संचालित हो सकेंगी।
हर भवन के लिए लगभग 20 से 25 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। प्रस्तावित भवनों में मीटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल, बिजली, बैठने की व्यवस्था और आवश्यक फर्नीचर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी भवन समयसीमा के भीतर और निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार तैयार किए जाएं, ताकि ये आने वाले वर्षों में ग्रामीण विकास के मजबूत केंद्र बन सकें।
