
जबलपुर। मप्र में 15 नवम्बर, राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस पर आजीवन कारावास के 32 कैदी को समय पूर्व रिहाई मिलेगी। जिसमें 9 आदिवासी बंदी है। केन्द्रीय जेल जबलपुर में आजीवन कारावास के 6 दण्डित बंदियों (5 पुरुष बंदी एवं 01 महिला बंदिनी) को समय पूर्व रिहा किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर मध्यप्रदेश में लिए गए निर्णय से अब प्रतिवर्ष 15 नवम्बर (राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस) पर आजीवन कारावास के बंदियों को शासन द्वारा समय पूर्व रिहा किया जाने की शुरुआत हुई है।
