
जबलपुर। सुबह की हल्की धूप और सजे-संवरे ऐप्टा गोल्फ कोर्स पर आज कुछ अलग ही नज़ारा था। भारत गोल्फ महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही जबलपुर की धरती पर खेल, अनुशासन और देशभक्ति का संगम देखने को मिला। गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मध्य भारत एरिया मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य महोत्सव में देशभर से आए सैन्य अधिकारी, सैनिक परिवार और नागरिक गोल्फ प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रणदीप हुड्डा और सैन्य अधिकारी बने आकर्षण का केंद्र
महोत्सव का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. शेखावत, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य भारत एरिया द्वारा किया गया। विशेष अतिथियों में जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू, अभिनेता रणदीप हुड्डा और गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर शामिल रहे। रणदीप हुड्डा ने प्रतिभागियों से मुलाकात की और कहा गोल्फ सिर्फ एक खेल नहीं, यह अनुशासन और आत्मसंयम की अभिव्यक्ति है।
बच्चों और युवाओं में दिखा सीखने का जोश
महोत्सव के दौरान महिला और युवा वर्ग के लिए विशेष प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। छोटे बच्चों के लिए गोल्फ विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण सत्र लिया, जिसमें उन्हें खेल की बारीकियां और तकनीक सिखाई गईं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
वीर नारियों को सलाम भावनाओं से भीगा समारोह
सायंकालीन सत्र में जब मंच पर देशभक्ति गीत गूंजे, तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ले. जनरल शेखावत ने वीर परिवारों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कहा राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों का बलिदान सदैव अमर रहेगा। उनके परिवार हमारा गौरव हैं।
खेल, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम
दिनभर चली गतिविधियों ने जबलपुर को खेल भावना और देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया। हर चेहरे पर उत्साह, हर कदम में ऊर्जा और हर दिल में भारत की भावना झलक रही थी। भारत गोल्फ महोत्सव’ ने यह संदेश दिया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं यह एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का उत्सव है।
