इंदौर: प्यार और भरोसे के नाम पर ठगी का शिकार बने एक ट्रांसजेंडर ने अपने परिचित युवक पर दुष्कर्म और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि युवक ने शादी का झांसा देकर न केवल जबरन संबंध बनाए, बल्कि इलाज और जेंडर बदलवाने के नाम पर करीब 25 लाख रुपए भी हड़प लिए. विजयनगर पुलिस ने आरोपी युवराज राजपूत उर्फ़ बन्ना के खिलाफ दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांट पटेल ने बताय कि 23 वर्षीय ट्रांसजेंडर मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा है. कुछ समय पहले देवास के एक पारिवारिक कार्यक्रम में उसकी पहचान युवराज से हुई थी. परिचय के बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 9 मई को युवराज इंदौर आया और शॉपिंग पर चलने का बहाना बनाकर उसके घर पहुंचा.
कुछ देर बातचीत के बाद उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. पीड़ित ने यह भी बताया कि युवराज ने नशा कराकर अपने दोस्तों से संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. विरोध करने पर उसने बेल्ट और लात-घूंसे से मारपीट की. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
जेंडर बदलवाने की बात कहकर ठगे लाखों
इसके बाद युवराज ने शादी का वादा करते हुए कहा कि रिश्ते के लिए उसे “लड़की बनना” होगा. उसने एक डॉक्टर से इलाज शुरू करवाया और इलाज व ऑपरेशन के नाम पर लगातार पैसे मांगता रहा.। पीड़ित के मुताबिक आरोपी अब तक करीब 25 लाख रुपए ले चुका है और इन्हीं पैसों से एक कार भी खरीद चुका है
