कार सवार युवक के पास से मिला 1.4 किलो गांजा

सतना : शहर के औद्योगिक क्षेत्र में कार सवार युवक के पास से 1.4 किलो गांजा पकड़ा गया. जिसे देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने औद्यौगिक क्षेत्र में एक टोस्ट फैक्ट्री के पास दबिश दी. जहां पर मौजूद युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.

पूछताछ किए जाने पर युवक की पहचान शंकर चौधरी उर्फ गिरजा प्रसाद पिता गुरु प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी सीताराम पेट्रोल टंकी के सामने वाली रोड के तौर पर हुई. इसी कड़ी ममें पुलिस ने जब उसकी और उसके कार की तलाशी ली तो 1.474 किलो गांजा बरामद हो गया. जिसे देखते हुए आरोपी के विरुद्ध 8,20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया. इसके साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया.

Next Post

सत्यापित मतदाताओं की जानकारी 20 तक अपलोड करें: कलेक्टर

Thu Nov 13 , 2025
रीवा:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की समीक्षा की. कलेक्टर ने कहा कि सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 14 नवम्बर तक गणना पत्रक वितरित कराएं. मतदाता द्वारा भरे गए गणना पत्रक 18 नवम्बर तक […]

You May Like