ग्वालियर:कार्मेल कान्वेंट स्कूल 14 नवंबर यानि बाल दिवस के मौके पर एक नृत्य नाटिका का आयोजन करने जा रहा है। स्कूल की 1500 छात्राएं इस में हिस्सा ले रही हैं। मोजैक ऑफ़ होप नाम से तैयार यह नृत्य नाटिका जिंदगी में आने वाली चुनौतियों से लड़ते हुए जीवन को जीने की तलाश पर आधारित है। कार्यक्रम के आयोजन से पहले कार्मेल कान्वेंट स्कूल प्रबंधन की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिस्टर रम्य वक्को ने बताया कि इस प्रस्तुति के जरिए हम अपने बच्चों को सिखाना चाहते हैं कि जीवन को कैसे जिया जाए।
जिंदगी में आशा बहुत महत्वपूर्ण है और हमें कभी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। मोजैक ऑफ होप की प्रस्तुति के पीछे यही उद्देश्य है।कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर उषा सिंह ने बताया 14 नवंबर को होने वाली इस प्रस्तुति में बच्चों के पेरेंट्स को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रस्तुति में समय सूत्रधार के रूप में जीवन की चुनौतियों कठिनाइयों को बताता है और प्रेरणा देता है कि हमें आशा नहीं छोड़नी चाहिए। हमेशा प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि जो हम हासिल करना चाहते हैं, उस लक्ष्य तक पहुंच सकें।
