गोड़ीवाडोना में 80 लीटर शराब जब्त, तीन हजार किलो लहान नष्ट

सौसर। क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से थाना लोधीखेड़ा,सौसर तथा महाराष्ट्र के थाना केलोद पुलिस ने आबकारी विभाग के सहयोग से संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई ग्राम गोड़ीवाडोना क्षेत्र में की गई, जहाँ लंबे समय से कच्ची शराब बनाने की शिकायतें मिल रही थीं।

कार्रवाई के दौरान पुलिस एवं आबकारी टीम ने मौके पर दबिश देते हुए लगभग 70 से 80 लीटर अवैध रूप से तैयार की गई कच्ची शराब को जब्त किया। साथ ही लगभग 3000 किलो महुआ लहान भी नष्ट किया गया। टीम ने निर्माण करने में प्रयुक्त किये जाने वाले ड्रम, बर्तन एवं अन्य उपकरणों को भी जब्त किया।

पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा यह सख्त कार्रवाई स्थानीय स्तर पर अवैध कच्ची शराब कारोबारियों में हड़कंप का कारण बनी है। एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और इस प्रकार के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से पड़ौसी राज्य महाराष्ट्र और जिले के अन्य स्थानों पर बड़ी मात्रा कच्ची शराब सप्लाई की जाती थी। बहरहाल संयुक्त रूप से की गई इस कार्यवाही से कच्ची शराब का अवैध व्यापार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Next Post

रात में चुराया सोयाबीन सुबह लौटाया

Tue Nov 11 , 2025
आष्टा। बीती रात अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें चोर को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा फिर छोड़ दिया.उसके बाद सुबह फिर पकड़ा.बाद में राजीनामा हो गया. जानकारी के अनुसार अनाज मंडी में बीती रात लगभग 1 बजे शराब के नशे में एक युवक अनाज मंडी में एक सोयाबीन […]

You May Like