फसल कटाई के विवाद में चले लाठी-डंडे, 6 घायल 

मड़वास। सीधी जिले के मड़वास पुलिस चौकी अंतर्गत भदौरा में आज गेहूं की फसल कटाई में विवाद से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में दोनों पक्षों से 3-3 लोग शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भदौरा गांव में तेज बहादुर सिंह के घर के पास आज 11 से 12 बजे के बीच यादव परिवार के लोग गेहूं की फसल काट रहे थे। तभी मदन सिंह अपने परिवार के साथ पहुंचे और फसल काटने से मना किया । इसकी अनसुनी करते हुए रमेश यादव एवं उनका बेटा अनिल यादव, मुलायम यादव ,कैलाश यादव ,सुरेश यादव जबरदस्ती फसल काट रहे थे। इसको लेकर दोनों पक्षों से गाली गलौज चालू हुआ फिर लाठी- डंडे, कुल्हाड़ी ,बल्लम से दोनों पक्ष हमला करने लगे। विवाद में दोनों पक्षों के लोग हताहत हो गए । घटना की सूचना मडवास पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंच पाई। फिर दोनों पक्षों ने घायलों को अपने-अपने वाहन से मडवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।डॉ. संदीप शुक्ला के द्वारा घायलों का उपचार चालू किया गया। इसी दौरान मडवास पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों पक्षों से जानकारी ली गई । पुलिस ने 6 घायलों की एमएलसी कराई ।डॉक्टर ने बताया कि मडवास चौकी पुलिस ने पहुंच कर कथन लेने के बाद दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Next Post

पन्ना में बने खेल स्टेडियम

Fri Apr 4 , 2025
भोपाल। खजुराहो सांसद विष्‍णुदत्‍त शर्मा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय श्रम, रोजगार, युवा और खेल मंत्री मनसुख मांडविया से भेंटकर पन्ना जिले में खेलो इंडिया के तहत स्टेडियम निर्माण तथा खजुराहो नगर में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के उप-केन्द्र की स्थापना हेतु आग्रह किया। Facebook Share on X […]

You May Like