ग्वालियर में बनेगा बूमेन इण्डस्ट्रियल पार्क

ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उद्योग एवं रोजगार के लिये हम प्रयास कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने बूमेन इण्डस्ट्रियल पार्क के लिये जो प्रोजेक्ट तैयार किया है उसमें लगभग 50 एकड जमीन राज्य शासन से आवंटित कराई जायेगी और इस जमीन को तीन फेस में बूमेन इण्डस्ट्रियल पार्क बनाकर आवंटित किया जोयगा। पहला फेस 30 प्रतिशत, दूसरा फेस 40 प्रतिशत और तीसरा फेस 30 प्रतिशत उद्यमी महिलाओं के लिये आरक्षित रहेगा।

कैट बूमेन विंग के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुये कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने कहा कि बूमेन इण्डस्ट्रियल पार्क में हम शौरूम, उत्पाद निर्माण इकाईयां, स्कूल, आयुष संस्थान, बैंक सभी सुविधाओं को जोड कर महिला उद्यमियों को आत्म निर्भर बनाने के लिये काम करेंगी। इस अवसर पर उन्होंने ग्वालियर में दादी नानी की रैसैपी से तैयार व्यन्जनों का फेयर लगाने का सुझाव दिया जिसे कैट महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. गरिमा वैश्य ने स्वीकार करते हुये नबम्बर 2025 में आयोजित करने का विश्वास दिलाया। साथ ही कलेक्टर श्रीमती रूचिका सिंह चौहान को दो सूत्रीय ज्ञापन कैट महिला विंग ने प्रस्तुत किया जिसमें पहला प्रस्ताव जमीन को चिन्हित किया जाना, दूसरा प्रस्ताव एमएसएमई मंत्रालय के माध्यम से प्रोजेक्ट तैयार करके इसके लिये भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार को जोडना शािमल हैं। कैट महिला विंग की प्रभारी निरूपमा मालपानी, अध्यक्ष डॉ.गरिमा वैश्य, सचिव सीए शुभंागी चतुर्वेदी, सीए तनवी खण्डेलवाल, कविता जैन, ज्योति गोले, श्रीमती सीमा भदौरिया, श्वेता मित्तल आदि ने कलेक्टर ग्वालियर को शहर में 15 अक्टूबर को जिस प्रकार से अमन और शांतिकायम की गई, उसके लिये पौधा भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि कैट महिला विंग नबम्बर में दादी नानी रैसैपी व्यन्जन फेयर लगायेगी और इसकी तारीख शीघ्र ही घोषित की जायेगी।

Next Post

नाबालिग बरामदगी मामले में चौकी प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप, परिजन ने की कार्रवाई की मांग

Thu Oct 16 , 2025
रायसेन। जिले के जैथारी थाना क्षेत्र से एक साल पहले लापता हुई नाबालिग लड़की के बरामद होने के मामले में पुलिस की कथित लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। लड़की को हाल ही में इंदौर से जैथारी चौकी प्रभारी अरविंद पांडे ने बरामद किया। हालांकि, परिजनों ने आरोप […]

You May Like