विसर्जन जुलूस में विवाद के बाद युवक की हत्या 

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत आईटीआई क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद के बाद बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक आईटीआई के पास चुंगीनाका पर दुर्गा जुलूस के दौरान ईश्वर प्रसाद वंशकार निवासी राजीव गांधी नगर आईटीआई, का फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण जैन, राज भट्ट और शिवम चक्रवर्ती से विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपियों ने राॅड, तलवार, डंडे से वार कर ईश्वर की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Post

करंट की चपेट में आने से मृत दो युवाओं का अंतिम संस्कार

Mon Oct 6 , 2025
जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत ग्राम भीटा टेमर तिराहा के पास देर रात महाकाली प्रतिमा विसर्जन चल समारोह में ट्राला में लगे लोहे के पाईप में बिजली सर्विस लाईन टकरा जाने से करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी। आज पीएम के बाद दोनों के […]

You May Like