
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास, निवेश संभावनाओं और राज्य में बढ़ते उद्यमिता वातावरण पर अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप मध्य प्रदेश विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने निवेश को बढ़ावा देने और मेक इन मध्य प्रदेश के तहत उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर भी प्रकाश डाला। सम्मेलन में देश भर के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री उपस्थित रहे।
