सीएम डॉ यादव नई दिल्ली में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रियों के सम्मेलन में हुए शामिल

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास, निवेश संभावनाओं और राज्य में बढ़ते उद्यमिता वातावरण पर अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप मध्य प्रदेश विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने निवेश को बढ़ावा देने और मेक इन मध्य प्रदेश के तहत उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर भी प्रकाश डाला। सम्मेलन में देश भर के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री उपस्थित रहे।

Next Post

दद्दा जी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कथावाचक इंद्रेश महाराज ने दिया गुरु कृपा का संदेश

Tue Nov 11 , 2025
कटनी। दद्दा धाम में आयोजित दद्दा जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश महाराज ने दिव्य कथा के माध्यम से गुरु महिमा और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। महाराज जी ने कहा […]

You May Like