खरगापुर: नगर में किसानों को दुकानदारों द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। किसानों का कहना है कि जिन खाद की बोरी का दाम 250 से 300 रुपये तय है, उसे 400 से 500 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, 1400 रुपये वाली खाद 1800 से 1900 रुपये तक में बिक रही है।किसानों ने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग के अधिकारी दुकानों पर जाकर न तो स्टॉक की जांच कर रहे हैं और न ही दुकानदारों को रेट सूची लगाने के निर्देश दे रहे हैं।
जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के प्रयासों के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। कृषि विभाग की जांच कार्रवाई केवल खानापूर्ति बनकर रह गई है।इस संबंध में जब कृषि विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि जिले में खाद की उपलब्धता और दरों पर निगरानी रखी जा रही है। यदि किसी व्यापारी द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूला जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराई जाए और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई हो।
