बनी बनाई सड़क खोदकर डाल रहे पाइप लाइन

गढ़ा मेन रोड पर बनी सीसी रोड कर दी बर्बाद

जबलपुर: विगत वर्ष कछपुरा ब्रिज से लेकर पंडा की मढिया तक गढ़ा में सीसी रोड का निर्माण हुआ था। हाल ही में इस रोड को खोद कर पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते करोड़ों रुपए की लागत से बनी हुई सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अब इस सड़क में पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए सड़क को खोद कर पाइप बिछाए जा रहे हैं, जिसका कार्य तेजी से चल रहा है।
सड़क बनने के पहले क्यों नहीं हुआ कार्य
उल्लेखनीय है कि सड़क निर्माण कार्य के पहले ही सभी जगह पर नाली निर्माण के साथ-साथ पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाता है। लेकिन गढ़ा रोड पर जब सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था, तब पाइप लाइन डालने का कार्य नहीं किया गया। जिसके चलते पहले करोड़ों रुपए खर्च कर कर पहले यहां सड़क बनाई गई। अब उसी को खोद कर पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, जिस पर भी लाखों रुपए खर्च होंगे।
शासन को लगती है चपत
शासन द्वारा पहले सड़कों के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। परंतु बाद में फिर ठेकेदारों या अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई कार्य छोड़ दिए जाते हैं, जिसके बाद दोबारा से उस बनी हुई सड़कों को बर्बाद कर यह नाली बनाने और पाइपलाइन डालने जैसे कार्य किए जाते हैं। जिसके कारण ठेकेदारों की तो जेब भर जाती है, लेकिन इस लापरवाही के चलते शासन को करोड़ों रुपए की चपत लगती है।

Next Post

पहली चौखट में ही पीडि़ताएं कर रहीं न्याय का इंतजार

Mon Apr 7 , 2025
महिलाओं, बालिकाओं का दर्द सुनने थानों में महिला सब इंस्पेक्टर नहीं जबलपुर: महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर भले ही लाख दावे कर लिए जाए लेकिन हकीकत कुछ और ही हैं। न्याय की पहली मंजिल में ही पीडि़ताओं को अपना दर्द सुनाने के लिए इंतजार करना पड़ता है। दरअसल जिले […]

You May Like