नयी दिल्ली, 28 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने यमुना नदी के जल को लेकर दिये गये बयान के लिए आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की है और ऐसा नहीं करते पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
इस संबंध में हरियाणा के महेन्द्रगढ़-भिवाड़ी सांसद धर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, सांसद किरण चौधरी, सांसद रेखा शर्मा और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने मंगलवार को भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने श्री केजरीवाल द्वारा हरियाणा पर लगाए गए आरोपों की कड़े शब्दों में आलोचना की और उनसे माफी मांगने की मांग की।
भाजपा सांसदों ने कहा कि हरियाणा से दिल्ली को साफ पानी दिया जा रहा है और श्री केजरीवाल द्वारा यमुना में जहरीली पानी छोड़ने का आरोप बेबुनियाद तथा भ्रामक हैं।
श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा पिछले कुछ समय में दिए गए बयानों से हरियाणा की जनता को भी तकलीफ हो रही है, क्योंकि हरियाणा में यमुना के पानी की कमी है और उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार हरियाणा से यमुना नदी में मात्र 300 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है, ताकि यमुना नदी खत्म न हो। उन्होंने बताया कि यह पानी भी दिल्ली तक नहीं पहुंच पाता है। दिल्ली को पीने की पानी की आपूर्ति के लिए हरियाणा प्रदेश वेस्ट यमुना कैनाल के माध्यम से 10,000 क्यूसेक से भी अधिक पानी देता है। वेस्ट यमुना कैनाल एक पक्की नहर है, जो ताजेवाड़ा, पानीपत और करनाल में देखी जा सकती है। इस नहर में भाखड़ा का पानी भी शामिल किया जाता है। साथ ही पंजाब से आने वाली रावी और सतलुज का पानी भी मिलाया जाता है। फिर यह पानी दिल्ली को दे दिया जाता है, जो पाइपलाइन के माध्यम से पहले चारों ट्रीटमेंट प्लांट्स में जाता है और फिर यही पानी श्री केजरीवाल दिल्ली की जनता को पीने के लिए उपलब्ध कराते हैं अर्थात किसी भी नाले का पानी दिल्ली नहीं आता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में अगर देखा जाए तो यमुना में पानी की मात्रा कम मिलेगी और यमुना को जिंदा रखने के लिए हरियाणा पानी का ट्रीटमेंट कर यमुना में पानी डालता है। उन्होंने कहा कि वहीं दिल्ली से गुरुग्राम, मेवात और फरीदाबाद को मिलने वाला लगभग 600 क्यूसेक पानी अत्यंत दूषित होता है जबकि हरियाणा इन्हें शुद्ध पानी देता है। इसके बावजूद केजरीवाल हरियाणा सरकार पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाते हैं। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा को पानी नहीं देती, इस कारण हरियाणा में पानी की कमी है और पानी की कमी के बावजूद हरियाणा दिल्ली को पक्के कैनाल के माध्यम से शुद्ध पानी देता है। उन्होंने कहा कि जिस पक्की कैनाल से दिल्ली को पानी मिलता है उसी कैनाल से झज्जर और पानीपत के लोगों को पानी दिया जाता है लेकिन वहां ऐसी कोई शिकायत नहीं आती।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि श्री केजरीवाल का वाटर टैरेरिज्म की बात कहना अत्यंत आश्चर्यजनक है और एक पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दिए जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हरियाणा के पानी के बीओडी एवं टीडीएस स्तर पूरी तरह से ठीक है लेकिन वजीराबाद के बाद इस यमुना में गंदगी डाली जाती है। यमुना को साफ करने का वादा करने वाले केजरीवाल सरकार का है, लेकिन श्री केजरीवाल के शासन में यमुना के ऊपर सफेद झागों की चादर बिछ गई है। दिल्ली में 37 ट्रीटमेंट प्लांट्स में मात्र 17 प्लांट्स क्रियाशील हैं और यह श्री केजरीवाल की नाकामी का नतीजा है। अगर सभी ट्रीटमेंट प्लांट क्रियाशील होते तो दिल्ली में पानी के ये हालात न होते। वजीराबाद बैराज पर टीडीएस रेटिंग 440 है जबकि 300 से 400 के बीच के टीडीएस स्तर का पानी पीने योग्य नहीं होता, यहां पर बीओडी स्तर 6 एमजी प्रति लीटर है, जो दिल्ली के बाद वापस हरियाणा में आने पर असलियत में जहर बन जाता है। एसटीपी पानी के स्तर को 10 बीओडी एवं 10 टीडीएस पर लाने के अपने कार्य को नहीं कर पा रहे हैं और उसके बाद दिल्ली सरकार कहती है उन्होंने यमुना में गिरने वाले 70 प्रतिशत नालों को ट्रैप कर दिया है लेकिन अगर ऐसा है तो पानी का स्तर 30 बीओडी क्यों नहीं है? श्री केजरीवाल सिर्फ झूठ बोल रहे हैं और दिल्ली की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। केजरीवाल समझ चुके हैं कि उनकी हार निश्चित है तो आखिर में वे अराजकता फैलाने का कुप्रयास कर रहे हैं।
श्रीमती शर्मा ने कहा कि अगर श्री केजरीवाल का पुराना रिकार्ड देखा जाए तो पता चलेगा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, उनका झूठ बढ़ने लगता है। श्री केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर आतंकवाद का झूठा आरोप भी इसका हिस्सा है। जैसे ही श्री केजरीवाल को पता चला कि उनके 10 वर्षों के झूठ के बाद अब दिल्ली में उनकी सरकार नहीं बचने वाली, तो उन्होंने हरियाणा सरकार पर एक झूठा आरोप लगा दिया। सभी जानते हैं कि श्री केजरीवाल नौटंकी मास्टर नंबर 1 हैं, आम आदमी पार्टी के सभी नेता नुक्कड़-नाटक पर उतर आए हैं और इनकी शब्दावली और निचले स्तर पर आती जा रही है। पिछले 10 सालों में आप ने दिल्ली से बहुत से झूठे वादे किए। प्रदूषण खत्म करने पर केजरीवाल ने कहा था कि कहा कि पंजाब में पराली जलाने के कारण दिल्ली में प्रदूषण होता है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी जब दिल्ली के प्रदूषण में कमी नहीं आई, तो श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हरियाणा से आता है।
श्री जांगड़ा ने कहा कि श्री केजरीवाल ने हरियाणा पर जहरीला पानी देने का आरोप लगाते हुए इसकी तुलना नागासाकी एवं हिरोशिमा में गिराए गए एटम बम से की है और हरियाणा पर नरसंहार की साजिश करने का आरोप लगाया है, ताकि लोग आम आदमी पार्टी पर आरोप नहीं लगा सकें। यह विषय अत्यंत गंभीर है। हरियाणा सरकार के इंजीनियर्स ने समय रहते पानी की गुणवत्ता की जांच कर ली, लेकिन अब श्री केजरीवाल पानी का सैंपल पेश करें और उस इंजीनियर का नाम बताएं, जिसने पानी में जहरीला पदार्थ पाया है और श्री केजरीवाल को तुरंत आपराधिक षड्यंत्र रचने के लिए गिरफ्तार कर लेना चाहिए और अगर हरियाणा की सीमा तक यमुना में कोई जहरीला तत्व नहीं निकलता है तो श्री केजरीवाल अफवाह फैलाने के लिए गिरफ्तार कर लेना चाहिए।