पहल: कंडम वाहनों को हटाने का अभियान टीटी नगर दशहरा मैदान से प्रारम्भ 

भोपाल। शहर की सुंदरता बनाए रखने और सुगम आवागमन की सुविधा देने के उद्देश्य से प्रशासन ने आज से कंडम और लावारिस वाहनों को हटाने का अभियान प्रारंभ कर दिया है। इस अभियान की शुरुआत शहर के प्रमुख स्थल टीटी नगर दशहरा मैदान से की गई। दशहरा मैदान के आसपास लंबे समय से कई ऐसे पुराने, जर्जर और अनुपयोगी वाहन खड़े थे, जो न सिर्फ जगह घेर रहे थे बल्कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और यातायात में भी बाधक बन रहे थे।

प्रशासन की टीम ने नगर निगम और पुलिस विभाग के सहयोग से इन वाहनों को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई की। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। विशेष रूप से बाजारों, सार्वजनिक मैदानों और मुख्य सड़कों के किनारे खड़े कंडम वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। प्रशासन ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने अनुपयोगी वाहनों को स्वयं हटा लें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

रानीपुरा में करंट फैलने से तीन गौवंश की मौत

Fri Jun 20 , 2025
ग्वालियर। महाराणा प्रताप कॉलोनी रानीपुरा में 3 दिन में तीन गौ वंश की मौत करंट लगने से हो गई। जब से बारिश शुरू हुई है यहां विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण रोज ही खंभों में करंट फैल रहा है। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like