नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम दिल्ली में कार विस्फोट के बाद स्थिति की समीक्षा की।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोन पर बातचीत की और स्थिति की जानकारी ली।
विस्फोट के बाद गृह मंत्री स्थिति की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा के अलावा खुफिया विभाग और एनआईए के प्रमुखों से भी बात की है।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर गेट नंबर एक के पास एक कार में विस्फोट होने के बाद वहां कई वाहनों में आग लग गयी। घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 24 लोग घायल गये हैं।
