मुख्यमंत्री स्कूटी योजना में सांदीपनि स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित

इटारसी। शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक अठोत्रा और विशेष अतिथि सीएमओ ऋतु मेहरा मौजूद रहीं।

विद्यालय प्राचार्य एनपी चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में वाणिज्य संकाय से श्याम सावरकर (लड़कों में) और अनुराधा राजपूत (लड़कियों में) ने विद्यालय टॉपर बनकर मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त की है।

मुख्य अतिथि अठोत्रा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। वहीं, सीएमओ ऋतु मेहरा ने विद्यालय परिवार को बधाई दी।

प्राचार्य चौधरी ने इस उपलब्धि का श्रेय वाणिज्य संकाय की शिक्षिका अमृता मालवीय, कमल पवार और सहयोगी स्टाफ की मेहनत को दिया। इस अवसर पर बोर्ड प्रभारी शैलजा सोनी, विकास साहू, देवेंद्र पटेल सहित पूरा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Next Post

पुण्य करो तो बेड़ापार, भोगो तो बंटाढार

Sun Sep 14 , 2025
भोपाल। मुनि श्री प्रमाणसागर ने कहा कि पुण्य का उपभोग करने से वह समाप्त हो जाता है और पाप का कर्ज बढ़ता है, जिससे जीवन का बंटाढार होता है। यदि बेड़ापार चाहते हो तो पुण्य संचित करो और उसके फल की अपेक्षा मत रखो। उन्होंने कहा कि मंदिर दर्शन, मंत्रजाप, […]

You May Like