
रायसेन। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से मंडीदीप के उद्योगपतियों और प्रशासन के बीच सहयोग की नई पहल शुरू हुई है। मंडीदीप में आयोजित बैठक में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को एमओयू सौंपा गया, जिसके तहत उद्योग क्षेत्र सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जिले में कुपोषण उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
कलेक्टर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में धान मिलर्स, उद्योगपति और मंडीदीप फैक्ट्री एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए। बैठक में चर्चा हुई कि जिस तरह रायसेन जिले की बासमती धान देश-विदेश में पहचान बना रही है, उसी तरह सामाजिक क्षेत्र में भी जिले को स्वस्थ और पोषण युक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे।
कलेक्टर ने कहा कि उद्योग जगत और प्रशासन के साझा प्रयासों से ही कुपोषण जैसी समस्या पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। उन्होंने सभी उद्योगपतियों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर पोषण अभियान, जागरूकता शिविर और सामुदायिक पोषण केंद्रों की स्थापना में सहयोग दें।
बैठक में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, जीएम डीआईसी, ऑल इंडिया एक्सपोर्ट एसोसिएशन राइस मिल के जॉइंट सेक्रेटरी, तथा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास मुंद्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
