यांगून, 31 जनवरी (वार्ता) म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा परिषद (एनडीएससी) ने शुक्रवार को देश में आपातकाल की स्थिति को छह महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
सरकारी म्यांमार रेडियो एवं टेलीविजन (एमआरटीवी) ने बताया कि शुक्रवार को नेपीडॉ में आयोजित एनडीएससी की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आपातकाल की अवधि बढ़ाने पर सहमति जताई। यह विस्तार राज्य संविधान के धारा 425 के तहत किया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि चुनावों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आवश्यक कार्य और उन्हें लागू करने के लिए शांति और स्थिरता की आवश्यकता के कारण यह विस्तार किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में चुनाव की तैयारियों, कृषि और पशुपालन उत्पादों का उत्पादन बढ़ाने, राष्ट्रीय विकास के लिए शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के प्रयासों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, बैठक में आपदा के बाद पुनर्वास कार्यों और सशस्त्र संघर्षों को समाप्त करने तथा स्थायी शांति हासिल करने के प्रयासों पर भी चर्चा की गई।
इससे पहले, यह कदम उस समय उठाया गया है जब म्यांमार में सैन्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और संघर्ष जारी हैं, जो 2021 में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से देश में शासन कर रही है।
गौरतलब है कि फरवरी 2021 में एक वर्ष के लिए आपातकाल की घोषणा की थी, जिसके बाद जनवरी 31, 2025 तक छह-छह महीने के विस्तार किए गए।