म्यांमार ने छह महीने के लिए बढ़ाया आपातकाल

यांगून, 31 जनवरी (वार्ता) म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा परिषद (एनडीएससी) ने शुक्रवार को देश में आपातकाल की स्थिति को छह महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

सरकारी म्यांमार रेडियो एवं टेलीविजन (एमआरटीवी) ने बताया कि शुक्रवार को नेपीडॉ में आयोजित एनडीएससी की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आपातकाल की अवधि बढ़ाने पर सहमति जताई। यह विस्तार राज्य संविधान के धारा 425 के तहत किया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि चुनावों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आवश्यक कार्य और उन्हें लागू करने के लिए शांति और स्थिरता की आवश्यकता के कारण यह विस्तार किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में चुनाव की तैयारियों, कृषि और पशुपालन उत्पादों का उत्पादन बढ़ाने, राष्ट्रीय विकास के लिए शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के प्रयासों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, बैठक में आपदा के बाद पुनर्वास कार्यों और सशस्त्र संघर्षों को समाप्त करने तथा स्थायी शांति हासिल करने के प्रयासों पर भी चर्चा की गई।

इससे पहले, यह कदम उस समय उठाया गया है जब म्यांमार में सैन्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और संघर्ष जारी हैं, जो 2021 में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से देश में शासन कर रही है।

गौरतलब है कि फरवरी 2021 में एक वर्ष के लिए आपातकाल की घोषणा की थी, जिसके बाद जनवरी 31, 2025 तक छह-छह महीने के विस्तार किए गए।

 

Next Post

बालेंदु की मुहब्बत की दुकान चलने लगी

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। किसी जमाने में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला इन दिनों मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू किये गये मोहब्बत की दुकान के अभियान के बाद उन्होंने […]

You May Like