पुलिसकर्मी की बाइक से टक्कर में युवक की मौत, परिजनों ने तीन घंटे किया रोड जाम

नीमच। बायपास रोड पर सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर शराब के नशे में बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।

हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने भरभड़िया फंटे पर सड़क जाम कर दिया और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। जाम करीब तीन घंटे तक जारी रहा, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद देर रात जाम हटाया गया और यातायात अब सामान्य हो गया है। घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है।

Next Post

ग्राम गोरखपुरपुरवा में जमीनी विवाद के चलते महिला से मारपीट

Sat Nov 8 , 2025
छतरपुर। ग्राम गोरखपुरपुरवा में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता सहोद्रा सेन (55 वर्ष), पति अच्छेलाल सेन ने बताया कि उनके ही गांव के चार लोगों ने उनकी निजी भूमि पर जबरन कब्जा करने की नीयत से ट्रैक्टर से जुताई शुरू कर दी। जब […]

You May Like