
नीमच। बायपास रोड पर सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर शराब के नशे में बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।
हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने भरभड़िया फंटे पर सड़क जाम कर दिया और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। जाम करीब तीन घंटे तक जारी रहा, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद देर रात जाम हटाया गया और यातायात अब सामान्य हो गया है। घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है।
